दरभंगा: जिले के सभी 18 प्रखंडों में दीदियाँ घर-घर जाकर मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति कर रही हैं जागरूक
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र दरभंगा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे उत्साह और जनसहभागिता के साथ गति पकड़ चुका है।     जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में जीविका दरभंगा की दीदियाँ एक सशक्त जनआंदोलन की भावना से काम कर रही ।जिले के सभी 18 प्रखंडों में दीदियाँ घर-घर जाकर मतदाताओं जागरूक किया जा रहा है।