किच्छा: किच्छा में व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में किया हंगामा
आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में सरेआम अरजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कोतवाल ने उन्हें भरोसा दिया कि सोमवार शाम तक सभी आरोपी चिह्नित कर लिए जाएंगे। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस को सोमवार शाम पांच बजे तक का समय दिया है।