काराकाट: काराकाट प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, लेना होगा लाइसेंस
काराकाट प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। आज रविवार को अपराह्न 4 बजे थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सभी गांवो में सरस्वती पूजा के लिए पंडाल लगाने अथवा किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी पूजा समितियों को थाने से पूर्व अनुमति लेना होगा।