नरसिंहगढ़: बोडा के पास वेगेनार कार को टवेरा ने मारी टक्कर, 1 महिला घायल, डायल 112 बनी जीवन रक्षक
बोडा के पास वेगेनर कार को तेज रफ्तार टवेरा कार ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में एक महिला सहित अन्य घायल हो गए घटाएं बुधवार रात को बताई जा रही हे ।सूचना पर डायल 112 जीवन रक्षक बनकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।आरक्षकों ने गुरुवार सुबह 8 बजे बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।