नारनौल: नारनौल में चोरों ने 13 बिजली टावरों से 4 लाख रुपये की तारें चुराईं
आज मंगलवार 5:00 बजे भिवानी के लोहारू के रहने वाले हवा सिंह ने बताया कि वह अग्रवाल ट्रेडर्स कंपनी बहल में मैनेजर के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि गांव मेघनवास के पास नेशनल हाईवे नंबर-152 डी से कंपनी द्वारा लाइन को चेक किया गया तो पाया कि चोरों ने बिजली के 13 टावरों से करीब 1850 मीटर तार चुरा ली। उन्होंने बताया कि इस तार की कीमत चार लाख रुपए थी।