खकनार: सागौन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: बुरहानपुर में दो गिरफ्तार, 16 सिल्लियां और क्रूजर वाहन जब्त
बुरहानपुर वन विभाग ने शनिवार देर रात बोदरली रेंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। टीम ने मौके से 16 सागौन की सिल्लियां (1.04 घन मीटर) और एक क्रूजर वाहन (एमपी 47-जीई-2919) जब्त किया, जिनकी कुल कीमत करीब 65 हजार रुपए आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसारणी निवासी सज्जू येरसिंग और जसौंदी निवासी गुलाब सिंह