दमोह 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कमियों को चिन्हित किया। कलेक्टर ने बाउंड्री वॉल की पुताई, चबूतरे की चौड़ाई बढ़ाने सहित तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।