गावां: गावां पुलिस ने तीन वारंटियों को भेजा जेल
Gawan, Giridih | Oct 18, 2025 गावां पुलिस ने शनिवार की दोपहर बारह बजे तीन वारंटी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुराने मामले के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी कागजी प्रकिया करने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया गया कि जीआर 434/15 के वारंटी चांदो यादव पिता स्व जागी महतो, नगवां निवासी, 2016 के एक कांड के वारंटी को जेल भेज दिया गया।