कुम्भराज: मृगवास पुलिस ने खंगवारीपुरा रोड से ₹10 लाख का गांजा के साथ 4 तस्करों को पकड़ा, कार जब्त
Kumbhraj, Guna | Nov 1, 2025 कुंभराज के मृगवास थाना पुलिस ने गांजा तस्कर पकड़े है। 1 नवंबर को थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया, 31 अक्टूबर को खंगवारीपुरा के रोड से कुंभराज तरफ से बड़ोद के रास्ते राजस्थान जा रहे चार लोग पकड़े है। कार में चार पैकेट मिले जिनमें ₹10 लाख कीमत का 20.858 किलोग्राम अवैध गांजा मिला है। ₹4 लाख की कार जप्त की गई। मामला दर्ज कर नेटवर्क संबंधी पूछताछ जारी है।