प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर के अध्यापक आशीष कुमार मिश्रा ने सोमवार को 5:00 बजे अपने ही विभाग के डीसी एमडीएम मयंक त्रिपाठी पर उनके साले की फर्म से बर्तन न खरीदने पर धमकाने और वसूली करने का आरोप लगाया है। उधर डीसी एमडीएम ने अध्यापक आशीष मिश्रा पर पत्नी को तमंचा दिखाकर गाली गलौज और कर धमकाने का आरोप लगाया है। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी पहुंचा है।