नवादा: नवादा के सदर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के पास लगाया गया चापाकल, पानी निकास की व्यवस्था नहीं, अस्पताल कैंपस में ही पानी
Nawada, Nawada | Oct 6, 2025 नवादा के सदर अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है।जो हरदम सुर्खियों में ही रहता है। लोग पानी के लिए तरसे तो छाप कर लगा है। लेकिन यह चापाकल से गिरने वाली पानी की कोई निकास नहीं है। यूं ही ऑपरेशन थिएटर के पास लगा दिया गया और पुरी पानी यूं ही रोड पर गिरता है। और इसी गंदे पानी में लोग प्रवेश करके आना-जाना कर रहे हैं। यह तस्वीर 4:15 की है सोमवार की है।