घैलाढ़: व्यवहार न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र से दिलीप कुमार शाह की मोटरसाइकिल चोरी, थाने में शिकायत दर्ज
भर्राही बाजार वार्ड नं 5 निवासी दिलीप कुमार शाह 19 दिसंबर को 11:00 दिन में न्यायालय के कार्य से व्यवहार न्यायालय पहुंचे हुए थे अपने मोटरसाइकिल को कोर्ट कैंपस के पार्किंग एरिया में हैंडल लॉक करके न्यायालय के कार्य से एडवोकेट के पास गए हुए थे वापसी के क्रम में पार्किंग एरिया से दिलीप कुमार शाह का मोटरसाइकिल हुआ चोरी।चोरी की घटना का लिखित आवेदनसदर थाना में दिया