शहर के बहुचर्चित रमेश ईनानी हत्याकांड में रामस्नेही संप्रदाय के संत रमता राम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. हालांकि उनकी कोई सीधी इंवॉल्वमेंट सामने नहीं आई लेकिन लेनदेन और संपर्क के बूते पुलिस ने पुख्ता सबूत न्यायालय में पेश किये जिसके चलते रमता राम की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रमांक एक के पीठासीन अधिकारी अटल सिंह चंपावत द्वारा अग्रिम जमानत..