बिक्रमगंज: बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट और दिनारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए कल से होगा नामांकन, तैयारी पूरी
बिक्रमगंज अनुमंडल में द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल 13 अक्टूबर से शुरू होगी। अनुमंडल के काराकाट और दिनारा विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर को की जाएगी। प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। मतदान 11 नवंबर को होगा।