दमोह शुक्रवार रात करीब 11 बजे दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया। एसपी सोमवंशी ने इसे पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा कि इसका उनसे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि अकाउंट को रिपोर्ट कराया जा रहा है और साइबर सेल को जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है।