कायमगंज: कायमगंज क्षेत्र के एक गांव और मोहल्ला में हुई मारपीट, महिला समेत 2 लोग हुए लहूलुहान, पुलिस जांच में जुटी
कायमगंज में मारपीट की 2 अलग-2 घटनाओं में एक महिला समेत 2लोग घायल हो गए।पुलिस ने दोनों घायलों को CHC में भर्ती कराया।पहली घटना गांव नगला पति की है।यहां सीता पत्नी जितेंद्र ने आरोप लगाया।कि उनकी 12वर्षीय बेटी चचिया ससुर की जमीन पर खड़ी थी।इसी दौरान ससुर की पुत्रवधू ने आकर गाली-गलौज की और बच्ची को भगा दिया।सीता ने विरोध किया।तो 3 लोगों ने लाठी डंडों से पीट दिया