भादरा: भादरा पुलिस थाना में राशन डीलर पर 2750 किलो गेहूं गबन करने का मामला दर्ज
चौबारा गांव में राशन डीलर संजीव कुमार पर 2750 किलो गेहूं गबन व राजकार्य में बाधा का आरोप लगा है। प्रवर्तन निरीक्षक देवकीनन्दन ने भादरा थाने में मामला दर्ज कराया। जांच सब इंस्पेक्टर वीरचंद को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।