बटियागढ़: बटियागढ़ में मुक्तिधाम के पास पानी की टंकी बनने से टूटे चबूतरे का तहसीलदार ने लिया जायजा
बटियागढ़ में मुक्तिधाम के पास पानी की टँकी निर्माण से चबूतरे के क्षतिग्रस्त होने के मामले में बटियागढ तहसीलदार योगेंद्र चौधरी ने हल्का पटवारी और राजस्व अमले के साथ स्थल निरीक्षण किया मौके की जांच में पाया गया कि गॉव के खेल मैदान में स्थित शमशान घाट के चबूतरा के पीछे शासकीय भूमि पर पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि आरक्षित की गई थी,