मण्डरायल: पसेला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 भेड़ों की हुई मौत
मंडरायल गांव पसेला में आकाशीय बिजली गिरने से16 भेड़ों की मौत हो गई।मंगलवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विनोद गुर्जर पुत्र श्रीपत अपनी भेड़ों को हीरामन बाबा देवस्थान के पास जंगल में चरा रहा था।तभी बारिश और गरज के साथ अचानक बिजली भेड़ों के झुंड पर गिरी, जिससे सभी भेडों की मौके पर ही मौत हो गई।