चास: सोनाबाद में महिलाओं ने शराब दुकान बंद करने के लिए निकाली रैली, शराब बिक्री स्थलों पर किया विरोध प्रदर्शन
Chas, Bokaro | Nov 2, 2025 बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत में नशे की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। पंचायत के पुरुष एवं युवा वर्ग शराब की लत में इस कदर डूब चुके हैं कि नशे में घर लौटकर महिलाओं पर अत्याचार करते हैं और घरेलू जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे हालात में महिलाएं किसी तरह अपने घर का गुजारा करती हैं।