खरखौदा: पीआर धान की खरीद में कट लगने और खरीद न होने पर खरखौदा एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन
पीआर धान की खरीद में कट लगाए जाने व खरीद न होने के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की खरखौदा ब्लॉक टीम ने एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान शक्ति दहिया सिसाना व संचालन जिला प्रवक्ता देशपाल दहिया ने किया। किसान नेता एवम यूनियन के जिला उपाध्यक्ष समुंदर तोमर ने कहा कि जो धान की ढेरी खरीद एजेंसी द्वारा पास कर दी जाती है, उ