रतलाम नगर: बंधपत्र चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार बंधपत्र चिकित्सकों के लिए उनकी उपस्थिति ऑनलाइन सार्थक ऐप पर फोटो सहित लगाना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने आज गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग बताया कि रतलाम जिले में नवीन पदस्थ बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा अपनी उपस्थिति उचित तरीके से सार्थक पोर्टल पर प्रविष्टि न किए जाने के कारण नोटिस जारी किए गए।