रहुई: रहुई नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
Rahui, Nalanda | Dec 2, 2024 नगर पंचायत रहुई के कार्यालय में सोमवार को दोपहर 1 बजे नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुंदरम सानंद ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि रहुई नगर पंचायत अंतर्गत चलने वाले टेंपो, ई रिक्शा,बस और ट्रक का दर निर्धारित करना और सैरात की।