सारठ: BDO सीके सिंह ने शिमला पंचायत के ग्रामीणों से की पूछताछ, निर्माणाधीन आवास व बागवानी का जायजा लेकर दिए निर्देश
Sarath, Deoghar | Nov 10, 2025 BDO सीके सिंह ने सोमवार शाम 3 बजे शिमला पंचायत जाकर मुखिया प्रतिनिधि के विरुद्ध मिले शिकायत पर लोगों से पूछताछ किया। बताया कि मुखिया प्रतिनिधि पर आवास देने के नाम पर उगाही की शिकायत मिली थी, लेकिन जांच में एक महिला का नाम सामने आने पर कार्रवाई की बात कही। वहीं शिमला व सधरिया पंचायत के कई निर्माणाधीन आवास व आम बागवानी का जायजा लेकर लाभुकों को दिशा-निर्देश दिए