मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने गुबरैंडा मार्ग से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, ₹100000 कीमत की 8.30 ग्राम स्मैक की ज़ब्त
मासलपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी बासुदेव बासवाल ने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में गुबरेड़ा मार्ग पर नाकाबंदी की गई।नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहे स्मैक तस्कर सोमेश्वर निवासी गढ़ मंडौरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की कब्जे से ₹100000 कीमत की 8.30 ग्राम इसमें जप्त की गई।