करैरा थाना क्षेत्र के दावरभाट निवासी फरियादी कल्याण पुत्र रामस्वरूप यादव उम्र 30 साल ने बताया कि डीएस अकेडमी स्कूल की बस लेकर देहरेटा जा रहा था जैसे ही गांव में पहुंचे तो रोड़ पर हैंडपंप के पास खड़ी मोटरसाइकिल को हटा दिया इसी बात पर गांव के अतुल,ऋषभ,बलवीर ने गंदी गंदी गालियां देने लगा मना किया तो मारपीट कर दी उसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई