जलालाबाद: जलालाबाद में मिलावटी देसी घी के स्टोर पर हुई छापेमारी, दुकान की गई सील और भरे गए नमूने
जलालाबाद में मिलावटी देसी घी बनाने की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने 'आनंद घी स्टोर' पर छापा मारा। टीम ने दुकान को सील कर दिया और घी के नमूने लेने की बात कही है। दुकान का मालिक शिवम गुप्ता मौके से फरार हो गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बगिश मणि त्रिपाठी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ नल वाली गली स्थित 'आनंद घी स्टोर पर की।