सोमवार शाम दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट हो गई है। सूचना मिलते ही SP सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वाड की टीम हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची और सभी प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग की। इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ भी की गई। SP सिटी ने बताया कि पूरे हरिद्वार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।