फर्रुखाबाद: पचपुखरा पहुंचे डीएफओ प्रत्यूष कटिहार ने बताया कि जंगली जानवर के पंजों के निशान को एक्सपर्ट के पास भेजा गया है
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचे डीएफओ प्रत्युष कटियार ने बताय तेंदुआ मिलने की सूचना पर हम लोग यहां पर पहुंचे हैं और जो पग मार्ग यानी पंजों के निशान मिले हैं और जो कैटल किट हमें मिली है। उसको एनालिसिस के लिए डॉ नासिर का बाकी एक्सपर्ट के पास भेजा है। और वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है।