धर्मशाला: ओसाका सांसद कोमोरी ने तिब्बती निर्वासित संसद का दौरा किया, उपसभापति से मुलाकात कर तिब्बत की स्थिति पर चर्चा की
ओसाका के सांसद सदायुकी कोमोरी ने तिब्बती निर्वासित संसद का दौरा किया और उपसभापति डोल्मा त्सेरिंग टेयखांग से मिले, बैठक में उपसभापति ने तिब्बत की मौजूदा स्थिति, तिब्बती लोकतंत्र और संसद के कामकाज के बारे में जानकारी दी,उन्होंने जापान और तिब्बत के बीच साझा मूल्यों, सांस्कृतिक और धार्मिक सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।