महवा: नवीन ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत
Mahwa, Dausa | Nov 24, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा का सोमवार शाम 4बजे सिंदुकी,कोंडला,शीशवाडा,समसपुर के ग्रामीणों ने नवीन ग्राम पंचायत बनने पर स्वागत किया।इस दौरान करणपुर को पीपलखेड़ा एवं राजगढ़ को वीरासना में शामिल करने पर भी ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा आप लोग भाईचारे के साथ रहे। आपके क्षेत्र का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही नहीं की जाएगी।