लखीमपुर: दशहरा मेले में स्टेज पर जूते पहनकर चढ़े सभासद पति और सभासद, मेला अध्यक्ष से हुई झड़प
लखीमपुर खीरी के दशहरा मेला परिसर में बीती रात कविस्मेलन के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब बहादुर नगर के सभासद पति दीपक रस्तोगी और निर्मल नगर के सभासद दीपू का मेला अध्यक्ष कौशल किशोर और कर्मचारियों से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों नेता जूते पहनकर स्टेज पर चढ़ गए, जिस पर मेला अध्यक्ष ने उन्हें जूते उतारने की सलाह दी।