स्लीमनाबाद: स्लीमनाबाद सैनिक छावनी भूमि से हटेगा अवैध कब्जा, प्रशासन ने सीमांकन के बाद की बड़ी कार्रवाई
स्लीमनाबाद पीएम हाउस कक्ष के बाजू से भेड़ा रोड पर स्थित सैनिक छावनी की लगभग 6 एकड़ से अधिक भूमि पर वर्षों से चला आ रहा अवैध कब्जा अब हटने की राह पर है प्रशासनिक दल द्वारा किए गए सीमांकन कार्य में यह हकीकत सामने आई कि जिस भूमि पर मुस्लिम समुदाय द्वारा तारबंदी कर कब्जा किया गया था वह रक्षा विभाग की छावनी भूमि है