राजनांदगांव: शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में विजयदशमी पर्व के लिए की जा रही तैयारी, 61 फीट का बनाया जा रहा रावण
राजनांदगांव शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में विजयदशमी पर्व रावण दहन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है,जहां 61 फीट ऊंचा रावण तैयार किया जा रहा है,एआई तकनीक के माध्यम से आतिशबाजी की जाएगी,बॉलीवुड की मशहूर गायिका असीस कौर आगामी 2 अक्टूबर को भव्य प्रस्तुति देंगी,इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर पर हैं,25000 से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही है।