शाजापुर: कलेक्टर ने हीरपुरटेका एवं गोपीपुर के केंद्रों का निरीक्षण किया, संस्था प्रबंधकों का वेतन रोकने का निर्देश
शाजापुर जिले में लागू की गई नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था समिति केंद्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित हीरपुरटेका एवं गोपीपुर का आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था के तहत किये जा रहे किसानों के टोकन पंजीयन में प्रगति कम होने एवं टोकन जारी नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते