सोजत: ग्राम पंचायत गागुड़ा के ग्राम सेवक को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत समिति सोजत के बाहर किया प्रदर्शन
Sojat, Pali | Oct 16, 2025 ग्राम पंचायत गागुड़ा में कार्यरत ग्राम सेवक की कार्य प्रणाली को लेकर यहां के ग्रामीण काफी नाराज हैं इसे लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में होने वाले काम नहीं हो रहे हैं । इसे लेकर इन ग्रामीणों ने सोजत पंचायत समिति पहुंच कर ग्राम सेवक को तुरंत हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया है । इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।