दादरी: बिहार के गुरुआ विधानसभा में आयोजित BJP की संगठनात्मक बैठक में सांसद महेश शर्मा ने किया सम्मिलित
रविवार शाम 6:28 पर अपने एक हैंडल से तस्वीरें साझा करते हुए गौतमबुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा ने बताया कि अपने बिहार प्रवास के दौरान औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गुरुआ विधानसभा में आयोजित भाजपा की संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित हुआ एवं आगामी चुनाव को लेकर सार्थक चर्चा की !!