बदायूं: बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई में कहासुनी के चलते दो युवकों ने एक किशोर को लोहे की सरिया से मारकर किया घायल
Budaun, Budaun | Oct 23, 2025 बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले मुनीश पुत्र हीरालाल ने पुलिस को तहरीर दी है । जिसमे लिखा है कि उसका 14 वर्षीय बेटा राजन पुत्र मुनीश को पड़ोस के दो युवकों ने कुछ दिन पूर्व हुई कहासुनी को लेकर लोहे की सरिया मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल राजन का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है।