पाली: पुलिस ने अंबेडकर नगर में चाकू बाजी के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों का निकाला जुलूस, करवाया मौका मुहायना
Pali, Pali | Oct 29, 2025 24 अक्टूबर को अंबेडकर नगर में एक युवक को चाकू मार कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों का आज औद्योगिक थाना पुलिस ने घटना स्थल पर उनका जुलूस निकालकर उनका मौका मुहायना करवाया गया। सीओ सिटी राजेंद्र सिंह उज्जवल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर प्रकाश उर्फ परिया,हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर महेन्द्रसिंह ओर धीरज का आज पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस।