बानसूर: बानसूर पुलिस ने दूध व्यापारी पर फायरिंग व मारपीट के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
Bansur, Alwar | Oct 23, 2025 बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घासीनगर में दूध व्यापारी पर कोई फायरिंग में के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं उनके जुलूस भी निकला है थानाधिकारी किरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताएं कि पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तारकिया।