16 जनवरी को पलवल के इवांशी गार्डन में इनेलो का युवा सम्मेलन आयोजित होगा. युवा सम्मेलन को इनेलो नेता करन सिंह चौटाला सम्बंधित करेंगे, यह जानकारी इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने दी, उन्होने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पलवल के ज़िला कार्यालय पर इनेलो नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, बैठक में इनेलो के जिला प्रभारी ताहिर हुसैन मौजूद रहे