कोल: टाटा मस्कट के मैनेजर पर नई कार के लिए गेट पास के नाम पर ₹23 हजार मांगने का आरोप, थाने में की गई शिकायत
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 सरसौल स्थित टाटा मस्कट के मैनेजर पर नई गाड़ी का गेट पास देने के नाम पर 23000 रुपए मांगने के आरोप लगे हैं। सिकंद्राराऊ निवासी कृष्ण कुमार के अनुसार उन्होंने 9 नवंबर को टाटा मस्कट में पंच गाड़ी ₹10000 एडवांस देकर बुक की थी। जब वह गाड़ी लेने गया तो उन्होंने ₹500000 नगद और बाकि पेमेंट यूपीआई से कर दिया। टाटा मस्कट के मैनेजर आए और ₹23 हजार की मांग की।