मानिकपुर: उप जिलाधिकारी मानिकपुर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस
चित्रकूट के मानिकपुर तहसील में शनिवार सुबह10 बजे से,लगाकर दोपहर 2 तक उप जिलाधिकारी मानिकपुर जसीम अहमद की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जहां दुरदराज से आए ग्रामीणों ने, अपनी लिखित परेशानी तहसील दिवस अधिकारी से की है, आपको बता दें की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से ज्यादातर भूमि विवाद से संबंधित वाद देखे गए,