नीमच नगर: नीमच के जावी का नाबालिग आधार कार्ड अपडेट कराने निकला, मंदसौर में कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका
नीमच जिले के ग्राम जावी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशन पिता पारसमल बावरी का शव गुरुवार को मंदसौर जिले के नई आबादी थाना क्षेत्र स्थित कृषि महाविद्यालय के पीछे एक कुएं से बरामद हुआ है। किशन बीते मंगलवार की सुबह अपनी मां को आधार कार्ड अपडेट कराने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया था।