नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने ऐडे में निर्माणाधीन गौशाला और भीटकुरी में निर्मित कल्याण मंडपम का किया निरीक्षण
Sadar, Varanasi | Oct 11, 2025 निरीक्षण के दौरान अक्षय वर्मा ने निर्माणाधीन गौशाला कैम्पस के अंदर गार्ड रूम, चुनी, चोकर, भूसा रखे जाने हेतु स्टोर रूम के साथ ही एक टॉयलेट बनाए जाने के निर्देश दिए गए। कैंपस के अंदर मेन गेट के बाएं पेड़ पौधों की सिंचाई एवं पशुओं हेतु पेयजल, धुलाई आदि उपयोग के लिए समरसेबुल बोरिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।