पुष्पराजगढ़: अमरकंटक के कपिलधारा में समाजसेवियों ने की साफ़-सफाई, व्यापारियों से कचरा न करने का आग्रह
अमरकंटक के कपिलधारा में मंगलवार 3:30 बजे समाजसेवियों ने कपिलधारा जलप्रपात पहुंचकर यहां साफ सफाई का कार्य किया। व्यापारियों के द्वारा यहां पर पॉलिथीन सहित अन्य कचरा बिखेर दिया गया था। जिससे जलप्रपात क्षेत्र में भी गंदगी फैल गई थी जहां युवा समाजसेवियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद यहां साफ सफाई कर व्यापारियों को कचरा ना फैलाने के लिए कहा।