कसमार: पोंडा के समीप अवैध बालू खनन करते हुए 01 ट्रैक्टर पकड़ा गया
Kasmar, Bokaro | Oct 10, 2025 उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कसमार थानान्तर्गत कसमार - बहादुरपुर पथ पर पोंडा के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे विधिवत जप्त कर कसमार थाना को सुपुर्द किया गया। उक्तअभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू,खान निरीक्षक अजय कुमार महतो एवं पुलिस ब