साजा: साजा विधायक ईश्वर साहू सूर्य किरण एरोबैटिक शो में हुए शामिल
Saja, Bemetara | Nov 5, 2025 राज्योत्सव पर वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो सेंध जलाशय के ऊपर आसमान में जय जोहार और छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया गुंजा। अनुशासन परस्पर विश्वास सटीकता और देश प्रेम के जलबे के साथ वायु सेना के विमान ने कलाबाजी दिखाई।