चानन: चानन थाना में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जनता दरबार भी लगा
चानन थाना में शनिवार की अपराह्न 1 बजे दीपावली,काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रतिमा स्थापित करने वाले समितियां को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए पूजा आयोजन करने का आग्रह किया गया. यहां भूमि विवाद के लिए यहां जनता दरबार का भी आयोजन हुआ. जिसमें 3 मामले का निष्पादन हुआ.