पाली: पाली एवं आसपास के क्षेत्रीय किसानों का आरोप, अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल हुई नष्ट, आर्थिक सहायता की मांग#Jansamsya
Pali, Lalitpur | Jul 20, 2025 पाली एवं आसपास के क्षेत्रीय किसानों ने शनिवार को तहसीलदार पाली पीयूष कुमार भार्गव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पाली क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में हुई हुई खरीफ की फसले लगभग पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। उन्होंने उक्त मामले में जांच कर किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की।