पाली: पाली एवं आसपास के क्षेत्रीय किसानों का आरोप, अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल हुई नष्ट, आर्थिक सहायता की मांग<nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamsya nis:value=Jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
पाली एवं आसपास के क्षेत्रीय किसानों ने शनिवार को तहसीलदार पाली पीयूष कुमार भार्गव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पाली क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में हुई हुई खरीफ की फसले लगभग पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। उन्होंने उक्त मामले में जांच कर किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की।